बीकानेर : डेढ़ महीने बाद सौ से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा, 91 नए केस आए तो 599 हुए रिकवर

बीकानेर में कोरोना के सुखद आंकड़े सामने आ रहे हैं जहां संक्रमितो का आंकड़ा डेढ़ महीने बाद सौ से नीचे आया हैं। बीकानेर में शुक्रवार को 1287 टेस्ट किए गए थे, जिसमें पॉजिटिव का आंकड़ा 91 रहा है यानी पॉजिटिव रेट भी काफी कम हो गई है। अब हर बारहवां टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है, जो पहले हर दूसरा या तीसरा पॉजिटिव होता था। कोरोना की पहली रिपोर्ट में सुबह महज 61 पॉजिटिव केस आये हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि शाम की रिपोर्ट को मिलाने के बाद भी कोरोना का आंकड़ा डबल डिजिट में सिमट जायेगा और वही हुआ।

वहीं एक्टिव केस भी घटकर अब दो हजार के आसपास आए गए हैं। शनिवार को बीकानेर में 91 नए केस आए तो 599 रिकवर भी हो गए। अब घरों पर इलाज करा रहे रोगियों की संख्या महज 1563 रह गई है जबकि एक्टिव केस 2036 रह गई। तेजी से सुधर रहे हालातों से जून के पहले वीक में बीकानेर को भी लॉकडाउन में कुछ राहत मिलने की उम्मीद बंध गई है।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।