अलवर : संक्रमण के आंकड़ो से भरा रहा लॉकडाउन का पहला दिन, 906 नए मामले, 3 की गई जान

लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को अलवर में 906 कोरोना पॉजिटिव आ गए जबकि 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। अब भी जिले में 9 हजार 696 के एक्टिव केस हैं जिसमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 651, आइसीयू में 175 और वेंटिलेटर पर 83 मरीज हैं। अलवर शहर 257, बानसूर 27, बहरोड़ 40, भिवाड़ी 42, खेड़ली 43, किशनगढ़बास 45, कोटकासम 41, लक्ष्मणगढ़ 27, मालाखेड़ा 48, मुण्डावर 53, राजगढ़ 75, रामगढ़ 58, रैणी 53, शाहजहांपुर 19, थानागाजी 13, तिजारा से 55 मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि अब गांवों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। पहले की तुलना में गांवों में केस बढ़े हैं। रोजाना आने वाले आंकड़े भी कम नहीं हो सके हैं। इस कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम नहीं हो सकी है। यही कारण है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन के बेड नहीं मिल रहे। वेंटिलेटर के लिए तो मरीजों को लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। जिसकी कमी के चलते मरीजों की मौत भी लगातार जारी है।

राजस्थान में संक्रमण दर बनी खतरा, मिले 16487 नए संक्रमित, 160 ने गंवाई अपनी जान

कोरोना की दूसरी लहर का कहर ऐसे समझ सकते हैं कि प्रदेश की संक्रमण दर सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। प्रदेश में सोमवार को 41169 सैंपल लिए गए और 16487 पॉजिटिव मिले। यानी संक्रमण दर 40.04% पर पहुंच गई, जो देश में सर्वाधिक है। दूसरे नंबर पर 31.95% के साथ कर्नाटक है। यूपी जैसे सबसे बड़े राज्य की पाॅजिटिव दर 10.07% है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 16,487 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जयपुर में 61 और जोधपुर में 20 लोगों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में करीब एक सप्ताह बाद रिकवरी केसों में भी गिरावट आई। आज महज 13499 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। इससे पहले रोजाना करीब 17 हजार मरीज रिकवर हो रहे थे। राजस्थान में अब तक कुल 7.73 लाख मरीज हो गए है। इनमें 5.64 लाख रिकवर हो गए है। अब प्रदेश में 203017 एक्टिव केस है।

भारत में कोरोना : 62 दिन में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है। सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई, लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74% मरीज है। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटे में 3,877 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।