बाड़मेर : एक बार फिर बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, 188 मरीज रिकवर, 3 मरीजों की मौत

कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही थी जहां लगातार आंकड़ों में कमी देखी जा रही थी, लेकिन शनिवार को एक बार फिर संक्रमितो की संख्या में इजाफा हुआ हैं। शुक्रवार को 59 नए मरीज आए थे जबकि शनिवार को प्राप्त 889 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है। राहत भरी खबर यह है कि 188 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं। पिछले 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हुई हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 500 से नीचे 471 पर पहुंच गया हैं। जिले के 8 कोविड केयर सेंटर पर एक भी मरीज भर्ती नही हैं। 143 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। 188 मरीज रिकवर हुए हैं।

कोरोना संक्रमित बाड़मेर राजकीय अस्पताल में 223, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 15, निजी अस्पतालों में 2 मरीज भर्ती हैं। वही, कोविड केयर सेंटर बाड़मेर एमबीसी कॉलेज में 29, बालोतरा एमबीआर कॉलेज में 1, बायतु में 19, सिवाना में 6, सिणधरी में 2, धोरीमन्ना में 2, गुडामालानी में 4, गिडा में 9, चौहटन में 3, पाटौदी में 2, सेडवा में 4, रामसर और समदड़ी में 1-1, गडरारोड में 2 मरीज, देताणी में 1 मरीज, सांभरा में 2 मरीज भर्ती है । एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 174 संदिग्ध कोविड मरीज बाड़मेर राजकीय अस्पताल एवं 8 संदिग्ध कोविड मरीज बालोतरा राजकीय अस्पताल में भर्ती है।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।