बीकानेर : लगातार दूसरे दिन शतक से नीचे रहा संक्रमितो का आंकड़ा, शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में राहत

बीकानेर में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या डबल डिजिट में रही। रविवार को सुबह की रिपोर्ट में महज 59 पॉजिटिव केस मिले शाम तक यह संख्या बढ़कर 88 तक पहुंच गई। शनिवार को सुबह 61 पॉजिटिव केस आये थे, जो रात तक बढ़कर 91 हो गए थे। हालांकि दो दिन में केस कम होने का अंतराल काफी कम रहा है, लेकिन शुक्र है ग्राफ अभी ऊपर की ओर नहीं चढ़ रहा है। शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में कोरोना के रोगियों में लगातार आ रही कमी के चलते रविवार को भी संक्रमितों की संख्या का ग्राफ नीचे की ओर ही जा रहा है।

आज आये केस में अधिकांश पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी, बीकानेर व गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल के सैंपल से हैं। हालांकि इन तीनों सेंटर्स पर पहले की तुलना में अब पॉजिटिव केस काफी कम हाे गए हैं। यहां आई कमी के कारण ही जिले के आंकड़े भी काफी कम हो गए हैं। बीकानेर में पॉजिटिव केस शनिवार को दस अप्रैल के बाद पहली बार सौ से कम हुए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब यह संख्या लगातार कम होती जाएगी। रविवार की रिपोर्ट में पीबीएम कोविड ओपीडी से महज 30 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि फोर्ट डिस्पेंसरी में भी एक केस ही मिला है। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल से 17 और गंगाशहर स्थित सैटेलाइट से महज छह पॉजिटिव केस आए हैं। ये ही गति रही तो बीकानेर को आठ जून से लॉकडाउन में कुछ राहत मिल सकती है।

राजस्थान के लिए राहत लेकर आया लॉकडाउन, 21 ऐसे जिले जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे

लॉकडाउन की वजह से राजस्थान को राहत मिलने लगी हैं और कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा हैं। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह लगभग 55 दिन पीछे लौट गए हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को 2,298 नए कोरोना केस मिले, जबकि 66 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो गई है। यहां 30 मई को 33 में से 22 जिलों में 50 से भी कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 7 जिले ऐसे है जहां 100 से ज्यादा केस मिले। राजस्थान में 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद पिछले 20 दिनों में 21 जिले ऐसे है। जहां संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है।