बीसलपुर बांध में 310.50 आरएल मीटर पहुंचा जलस्तर, 5 दिन में आया 90 दिन सप्लाई जितना पानी

प्रदेश में लगातार बारिश की झड़ी लगी हुई हैं और कई क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही हैं। इस बीच राहत की खबर सामने आ रही हैं कि बीसलपुर बांध में जलस्तर 310.50 आरएल मीटर पहुंच गया हैं जो कि 30 जुलाई काे 309.38 आरएल मीटर था। भीलवाड़ा, राजसमंद, टाेंक में अच्छी बारिश हाेने के बाद आवक शुरू हुई ओर पांच दिन में 1.20 आरएल मीटर पानी आया और फिलहाल क्षमता मुकाबले 30% पानी है। इससे जयपुर, टाेंक, अजमेर काे तीन महीने तक पेयजल सप्लाई हाे सकती है। जयपुर शहर की लाइफलाइन बांध में बीते पांच दिन में 90 दिन सप्लाई जितने पानी की आवक हुई है। बीते 48 घंटे में बांध में कुल 82 सेमी पानी आया।

राजधानी में गुरूवार काे छितराई बारिश हुई। दाेपहर तक धूप खिली रही, इसके बाद अचानक माैसम बदला मानसराेवर, सांगानेर, टाेंक राेड़ सहित आसपास के इलाकाें में बारिश हुई। कुल 8.4 मिमी पानी बरसा। माैसम विभाग के अनुसार अब अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश हाेने की संभावना कम है। 10-18 अगस्त तक काफी कम बारिश हाेगी।