जोधपुर : 80 वर्षीय झूमरलाल का यह जज्बा ही दिलाएगा कोरोना के खिलाफ जंग में जीत

कोरोना का दौर जारी हैं जिसकी दूसरी लहर अब शांत होने लगी हैं एवं तीसरी लहर के आने का संकट गहराता जा रहा हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाने की जरूरत हैं और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित होने की जरूरत हैं। ऐसे में जोधपुर में एक मामला सामने आया जहां 80 वर्षीय झूमरलाल का जज्बा देखने लायक हैं जो कोरोना के खिलाफ जंग में जीत दिलाने का काम करेगा। आरसीएमएच डॉ. कौशल दवे ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी वैक्सीनेशन सेंटर आने वाले झूमरलाल जैसे बुजुर्गों से अन्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐसे जज्बे से ही कोरोना को हराया जा सकेगा।

ये बासनी करवड़ के 80 वर्षीय झूमरलाल सुथार हैं। कुछ समय से इन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हैं, लेकिन ये परेशानी भी इन्हें कोरोना वैक्सीन लगाने से नहीं रोक पाई। शुक्रवार को ये अपने बेटे के साथ चार पहिया वाली विशेष खाट (चारपाई) पर बैठ वैक्सीन लगाने नारवां पीएचसी पहुंचे। वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी पर जीत के लिए टीका ही सबसे बड़ा हथियार है। कोई भी परेशानी में हमें टीका लगाने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए।