REET के बाद अब सभी की नजरें पटवारी भर्ती पर, 8 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भरे एक से अधिक फॉर्म

राजस्थान में 26 सितंबर को 31 हजार पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए सरकार ने अच्छी तैयारी की थी लेकिन कई जगहों पर नकल गिरोह सरकार से आगे निकला और पेपर बाहर आ ही गया। ऐसे में अब सभी की नजरें 23-24 अक्टूबर को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा पर हैं जिसमें 5378 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 15.67 लाख आवेदन मिले हैं। ऐसे में बोर्ड और सावधानी बरत रहा हैं।

पटवारी भर्ती परीक्षा से पहले बड़ा कदम उठाया है। भर्ती परीक्षा में 8169 ऐसे अभ्यर्थी पकड़े गए हैं, जिन्होंने दो या इससे अधिक आवेदन किए थे। इसके अलावा 100 आवेदकों ने 2 से 5 तक आवेदन भरे हैं। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के अंतिम फॉर्म को ही मंजूर किया है। बाकी रिजेक्ट कर दिए। बोर्ड का मानना है कि एक से अधिक आवेदन करने के पीछे अभ्यर्थी की गलत मंशा हो सकती है। अंतिम आवेदन के आधार पर ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होगा।