नागौर : काबू में आ रहा कोरोना, एक्टिव संक्रमितों की संख्या घटकर हुई 284, पुलिस की सख्ती जारी

कोरोना की स्थिति अब काबू में नजर आ रही हैं जहां सोमवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में महज 8 नए मरीज मिले हैं। वहीं संक्रमण के कारण कोई मौत भी नहीं हुई है। राहत की बात है कि सोमवार को भी 60 लोग ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या घटकर 284 हो गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 17589 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 175 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 17130 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

मोडिफाइड लॉकडाउन के तहत प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जिले भर में कार्रवाई करते हुए सोमवार को गाइडलाइन उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 16 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया है। सोमवार को नागौर सर्किल में 7 व मेड़तासिटी सर्किल में 9 सहित कुल 16 लोगों को संस्थागत क्वारैंटाइन किया गया है। इन लोगों की RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्था से छोड़ा जाएगा। पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत सोमवार को बिना मास्क पाये जाने पर 5 लोगों पर कार्रवाई कर 4 हजार 500 रुपए का जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 718 कार्रवाई कर कुल 71 हजार 800 रुपए का जुर्माना और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 280 चालान काटकर 33400 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं व 8 वाहनों को जब्त भी किया गया है।

राजस्थान में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।