7वां वेतन आयोग : इन कर्मचारियों की दिवाली हुई रोशन, मोदी सरकार ने बढ़ाई इतनी सैलेरी

हेल्‍थ सर्विसेज से जुड़े केंद्र कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने उनकी सैलरी में 5,300 रुपए महीने तक की बढ़ोतरी की है। सरकार नर्स और डॉक्‍टर को छोड़कर ग्रुप A और ग्रुप B के नॉन मिनिस्टीरियल स्‍टाफ को अस्‍पताल रोगी देखभाल भत्‍ता और रोगी देखभाल भत्‍ता देगी। ये स्‍टाफ केंद्र सरकार की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में तैनात है। एजी ऑफिस, ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी ने बताया कि डॉक्‍टर और नर्स को अलग भत्‍ता मिलता है, इसलिए वे इसमें शामिल नहीं हैं। इस कैटेगरी में फार्मासिस्‍ट, लैब टेक्निशियन, लैब ब्‍वॉय, सरकारी फार्मेसी में तैनात कर्मचारी आएंगे, जिनकी संख्‍या हजारों में है। कर्मचारियों को यह फायदा 1 जुलाई 2017 से माना जाएगा। यानि करीब 26 महीने का एरियर भी मिलेगा। हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री का कहना है कि अगर स्‍टाफ 1 महीने या उससे ज्‍यादा दिन छुट्टी पर है तो उसे यह अलाउंस नहीं मिलेगा। यह आदेश 1 जुलाई 2017 से लागू माना जाएगा।

7वें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्‍स लेवल 8 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 4100 रुपए महीना HPCA/PCA मिलेगा। वहीं लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 5300 रुपए महीना HPCA/PCA मिलेगा।