7वां वेतन आयोग : इन कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्‍ता साफ, बेसिक सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी

भारतीय रेलवे में मेडिकल डिपार्टमेंट के नॉन गजटेड कर्मचारियों की लॉटरी लग गई है। रेलवे बोर्ड ने 8 पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रमोशन को हरी झंडी दिखा दी है। जिन लोगों का प्रमोशन होगा उनकी बेसिक सैलरी न्‍यूनतम 5000 रुपए बढ़ेगी। इसमें DA, TA और HRA भी बढ़ेगा। यानि महीने की सैलरी हजारों रुपए बढ़कर आएगी। जिन 8 पदों का प्रमोशन होगा उनकी लिस्ट है

- स्‍टाफ नर्स
- फार्मासिस्‍ट
- रेडियोग्राफर
- लैब स्‍टाफ
- हेल्‍थ एंड मलेरिया इंस्‍पेक्‍टर
- फिजियोथेरेपिस्‍ट
- डाइटिशियन
- फैमिली वेलफेयर आर्गनाइजेशन

एजी आफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी के मुताबिक पदों के हिसाब से ही प्रमोशन का नियम है। कुछ डिपार्टमेंट में 66% तैनाती प्रमोशन से होती है। जरूरत पड़ने पर लोगों को डेपुटेशन पर रखा जाता है। तिवारी के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी को 1 लेवल का भी इंक्रीमेंट लगता है तो इससे उसकी मंथली सैलरी में 5000 रुपए से ऊपर की बढ़ोतरी होगी। कर्मचारी जितने ऊपर लेवल पर जाएगा, सैलरी उतनी ज्‍यादा बढ़ेगी।