7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले! इसलिए जबरदस्त बढ़ेगा सैलरी का ग्राफ...

कोरोनाकाल में 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल उन्हें एक जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। इससे उनके वेतन में जोरदार बढ़ोतरी होगी। हालांकि अभी डीए एरियर को लेकर स्थिति साफ नहीं है। सरकार के अधिकारियों के साथ JCM की नेशनल काउंसिल की बैठक 26 जून को तय हो चुकी है।

कर्मचारियों को उम्मीद है कि बैठक में सरकार उनके पक्ष में ही फैसला करेगी। सरकार 1 जनवरी 2020 से लेकर 1 जनवरी 2021 तक की तीन किश्तों का भुगतान करेगी। जून 2021 के डीए का भी ऐलान हो सकता है। सरकार की योजना कर्मचारियों को 18 माह का एरियर देने की है। 7वें वेतन आयोग के तहत एरियर के साथ डीए का भुगतान किया जाएगा।

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 से लेकर 37554 रुपए, लेवल-13 के कर्मचारियों का 1,23,100 से 2,15,900 रुपए या लेवल-14 के कर्मचारियों का 1,44,200 से 2,18,200 रुपए के बीच बनता है। जिनकी न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए है उनको डीए एरियर के रूप में 11,880 रुपए (4320+3240+4320) दिए जाएंगे। साथ ही इसमें 15 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी जुड़ने की संभावना है। ऐसा होने पर आपके वेतन में 2700 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी हो जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में 18 महीने पहले डीए में इजाफा किया गया था। पिछले साल कोरोना के चलते डीए को फ्रीज कर दिया गया था।