बिहार में 0.53 फीसदी संक्रमण दर के साथ सामने आए 799 नए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का दौर जारी हैं जहां देश के कई हिस्सों में हालात खराब हैं। वहीँ बिहार में कोरोना के सुखद आंकड़े सामने आ रहे हैं जहां लगातार संक्रमण दर में कमी देखने को मिल रही हैं। बिहार में 24 घंटे में 799 नए मामले आए हैं। प्रदेश में ये मामले 1,50,210 लोगों की जांच में 0.53% संक्रमण की दर के साथ सामने आए हैं। बिहार के लिए राहत की बात है कि 48 घंटे से नए संक्रमण का मामला 1000 के अंदर है। कोरोना के नए संक्रमण के मामले में बिहार देश के राज्यों की श्रेणी में 22वें नंबर पर है।

पटना में 5823 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 228 नए मामले आए हैं। पटना के अलावा राज्य के किसी भी जिले में नए संक्रमण का मामला 50 तक नहीं पहुंचा है। पूर्वी चंपारण में 44, पूर्णिया में 41, मुजफ्फरपुर में 38, भागलपुर और सरहरसा में 27-27 नए मामले आए हैं।

बिहार में कोरोना के संक्रमण से अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी है। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कुल 3374 बेड हैं जिसमें 102 पर संक्रमित भर्ती हैं। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में कुल 8130 बेड हैं जिसमें 10 भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में कुल 11362 बेड हैं जिसमें 17 भर्ती हैं जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में 85 संक्रमित भर्ती हैं। मौजूदा समय में 214 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।