बीकानेर : हर चाैथा टेस्ट आ रहा पॉजिटिव, 777 नए संक्रमितों के साथ 15 ने गंवाई अपनी जान

रविवार सुबह बीकानेर में 549 पॉजिटिव केस आने के साथ स्पष्ट हो गया कि आम दिनों की तुलना में संक्रमण में कोई विशेष कमी दर्ज नहीं होने वाली है। शाम की रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई। दिनभर में 2343 टेस्ट सेम्पल की रिपोर्ट दी गई है। जिसमें शाम को यह आंकड़ा 777 तक पहुंच गया। हांलाकि संक्रमितों का आंकड़ा पिछले दो दिनों की तुलना में कम रहा। वहीं पंद्रह कोरोना पीड़ितों की रविवार को मौत हो गई। अच्छी खबर यह रही कि रविवार को कोरोना से एक हजार बीस रोगी मुक्त हो गए। अब हर चौथा केस पॉजिटिव हो रहा है। पहले यह संख्या हर तीसरे टेस्ट के पॉजिटिव तक पहुंच गई थी। अब रविवार को जांच कम हुई है तो सोमवार को भी संक्रमितों की संख्या कम रह सकती है।

आज मिली रिपोर्ट में शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में पॉजिटिव आए हैं। खासकर जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुलगंज, कांता खतूरिया कॉलोनी और शिवबाड़ी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण जबर्दस्त तरीके से फैल गया है। इसके अलावा बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, जस्सूसर गेट, चौखूंटी सहित अनेक क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव बड़ी संख्या में मिले हैं। गंगाशहर व भीनासर में पॉजिटिव रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है, आसपास के गांवों में भी यह संख्या बढ़ती जा रही है। नोखा, लूणकरनसर, पांचू, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत व खाजूवाला में तहसील मुख्यालयों के साथ ही दूरस्थ गांवों में कोरोना ने अपना डेरा डाल लिया है। यहां से कोरोना की मुक्ति कराना चिकित्सा विभाग के लिए बड़ी समस्या होगा।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।