बीकानेर : बढ़कर दोगुने आए नए कोरोना संक्रमित, अनलॉक में पैदा हो सकती हैं दिक्कत

आज से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई हैं। लेकिन बीकानेर में कोरोना के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव इस अनलॉक की प्रक्रिया में अड़चन पैदा कर सकता हैं। सोमवार को दिनभर की रिपोर्ट में महज 34 केस ही आए थे लेकिन मंगलवार को 75 पॉजिटिव आए हैं। एक तरफ जब लॉकडाउन खुलने के लिए पॉजिटिव रेट काे आधार माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बीकानेर में अचानक से मामले बढ़ रहे हैं। अगर केस बढ़े तो लॉकडाउन में बुधवार से मिल रही छूट भी बंद हो सकती है।

रविवार को महज 811 ने कोविड टेस्ट करवाया था जिनमें 34 पॉजिटिव आये। सोमवार को 1230 टेस्ट हुए इसमें 75 पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार को जिन क्षेत्रों से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनमें पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी के अलावा शहरी क्षेत्र के डिस्पेंसरी व ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। हालांकि शहरी क्षेत्र के ओपीडी में संख्या सिंगल डिजिट में है। पीबीएम अस्पताल में ही कोरोना रोगी अधिक मिल रहे है। बड़ी संख्या में अस्पताल में अन्य रोगों के कारण भर्ती रोगी भी पॉजिटिव आ रहे हैं।

राजस्थान के सुखद आंकड़े, 2% से भी नीचे आई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 1002 संक्रमित

कोरोना के चलते राजस्थान में लंबे समय से लॉकडाउन हैं और आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। ऐसे में कल के आंकड़े बेहद सुखद हैं। आज संक्रमण की दर 2% से भी नीचे आई और सिर्फ 1002 नए संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 6114 मरीज भी ठीक हुए हैं। राज्य में कल की जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। राजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कल कुल रिकवरी रेट 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई।