32 महीने पहले नौकरानी के बैंक खाते में थे 700 रुपये अब है 75 लाख

चेन्नई के एक सरकारी अफसर के यहां काम करने वाली नौकरानी के बैंक खाते में 75 लाख रुपये की भारी-भरकम राशी मिली है। सारिता नाम की नौकरानी 32 महीने पहले इस अफसर के घर पर काम करने आई थी उस वक्त सारिता के बैंक खाते में सिर्फ 700 रुपये थे। लेकिन अब उसके पास 75 लाख रुपये है। बता दे, यह अफसर पेट्रोलियम विस्फोटक एवं सुरक्षा संगठन विभाग में सयुंक्त मुख्य नियंत्रक के पद पर तैनात था। सीबीआई अफसर के खिलाफ एक मामले की शिकायत के बाद जांच कर रही थी। जांच की इसी कड़ी में सीबीआई ने अफसर के यहां काम करने वाली सारिता के बैंक खाते की भी जांच की तो ये मामला सामने आया।

सीबीआई की जांच में ये भी सामने आया है कि सारिता के नाम पर 1।37 करोड़ रुपये की और संपत्ति भी है। सारिता के बैंक खाते में 75 लाख रुपये भी इस अफसर ने ही जमा कराए थे। सूत्रों की मानें तो अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की जांच चल रही है। ये अफसर अगस्त 2015 से लेकर अप्रैल 2018 तक चेन्नई में तैनात रहे हैं।