राजस्थान में 71 पॉजिटिव और 4 ने दम तोड़ा, कोरोना फ्री हुए झालावाड़ और जालोर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा हैं और बीते दिन रविवार को राजस्थान में 71 कोरोना पॉजिटिव आए जबकि 4 ने दम तोड़ दिया।इसी के साथ ही अच्छी खबर हैं कि प्रदेश में जालोर और झालावाड़ जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है। पिछले दो दिनों से दोनों जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया। एक भी मौत नहीं हुई। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रविवार को 71 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 147 रिकवर हो गए। इसके अलावा चार मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई। ये मौतें अलवर, भरतपुर, नागौर और उदयपुर में हुईं। चारों जिलों में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

राजस्थान में अब तक 9.52 लाख लोग पॉजिटिव

राजस्थान में 4 जुलाई तक 9,52,734 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें 9,42,616 केस रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1180 रह गई है। इनमें सबसे कम बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 2, धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 2, जैसलमेर में 6, प्रतापगढ़ में 7 मरीज बचे हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव कोरोना केस अलवर में 337 और जयपुर में 215 हैं।

बीते दिन देश के 19 राज्यों में 10 से भी कम मौतें, गई 725 की जान

देश में रविवार को 40,111 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 42,322 लोग ठीक हुए और 725 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। बीते दिन हुई मौतों का आंकड़ा 88 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 लोगों की मौत हुई थी। राहत की एक बात यह भी रही कि रविवार को देश में 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 10 से भी कम लोगों की जान गई। यानी यहां मौतों का आंकड़ा दहाई से भी कम रहा। वहीं, 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई।