जोधपुर : दर्ज हुई महीने में सबसे कम संक्रमण दर, रोगियों से दोगुने डिस्चार्ज, 31 मौतें

राजस्थान में जयपुर के बाद जोधपुर ही सबसे ज्यादा संक्रमितों में था।लेकिन बीते दिन राहत की खबर मिली हैं जहां संक्रमण दर करीब 14% रही जो कि इस महीने में सबसे कम संक्रमण दर है। कुछ ही दिन पूर्व यह 50 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। शुक्रवार को शहर में 708 नए संक्रमित मिले। हालांकि बेहद चिंता का विषय है कि मौतों में कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार को महामारी ने 31 और लोगों की जान ले ली। इस महीने के 14 दिनों में मौतों का आंकड़ा भी 464 है। राेज औसतन 33 राेगी दम ताेड़ रहे हैं, जिनमें प्राइवेट हाॅस्पिटल एवं हाेम आइसाेलेशन में हुई मौतों का कोई आंकड़ा विभाग के पास नहीं है। शुक्रवार को 1494 डिस्चार्ज भी हुए। यह 708 संक्रमित 4926 टेस्टिंग में मिले। यानी कुल टेस्टिंग में कमी आई है।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।