कोटा : छठे दिन मिले हजार से कम 701 रोगी, रिपोर्ट में सिर्फ 4 की मौत जबकि कोविड अस्पताल में 27 मरे

कोटा में कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं जहां लगातार छठे दिन हजार से कम 701 रोगी सामने आए हैं। विभाग की रिपोर्ट में 4 की मौत हुई जबकि कोविड अस्पताल में 27 लोग मारे जा चुके है। 9 मई को 1147 मरीज आने के बाद से लगातार छठे दिन मरीजों की संख्या हजार से कम रही। काेटा काे काेविड के एंटीजन टेस्ट के लिए किट आवंटित कर दिए गए हैं। प्रिंसिपल डाॅ. विजय सरदाना ने बताया कि हमें 3 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट आंवंटित किए हैं, ये किट रविवार काे मिल जाएंगे। हम प्रयास कर रहे हैं कि साेमवार से इनसे जांच करना शुरू कर दें। इससे तत्काल रिपाेर्ट मिल जाएगी और अर्ली डायग्नाेस हाे सकेगा। वहीं, काेटा काे 100 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मिले हैं, इन्हें लेकर अब नए अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बनकर तैयार एक वार्ड में 30 बेड लगाने की तैयारी की जा रही है। प्रिंसिपल ने अधीक्षक काे निर्देशित किया है कि इस वार्ड काे जल्दी से जल्दी तैयार कराएं, ताकि कम गंभीर मरीज लिए जा सकें।

राजस्थान में गिरती जा रही संक्रमित केसों की संख्या, मिले 13,565 नए पॉजिटिव, 149 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीमा होता नजर आ रहा हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में 13,565 नए केस मिले हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हुई। शनिवार को कुल 17,481 लोग रिकवर हुए हैं। खास बात ये रही कि आज चार जिलों में पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से कम रही। वहीं अच्छी खबर ये है कि रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या से ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो जो मरीज आए हैं, वह 20 अप्रैल के बाद आए मरीजों में सबसे कम हैं। 20 अप्रैल को 12,201 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा ही आई है।

भारत में कोरोना : थमती दिखाई दे रही संक्रमण की दूसरी लहर, चिंता का सबब बनी मौतें

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब थमती दिखाई दे रही है। हालाकि, रोजाना होने वाली मौतें अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। शनिवार को मिले मरीजों के आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में 3 लाख 10 हजार 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। बीते दिन कुल 3 लाख 62 हजार 367 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,931 की कमी हुई। यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। लेकिन इस दौरान 4,075 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। यह मई में 6ठी बार है, जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के दूसरी लहर थमने के संकेत पॉजिटिविटी रेट से भी मिल रहे हैं। पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है।