कोटा : कोरोना का उतार जारी, दो माह बाद आए 100 से कम मामले, अस्पतालों में आधे रह गए मरीज

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होते नजर आ रहा हैं जहां दो माह बाद शनिवार को 100 से कम मामले आए हैं। शनिवार को मात्र 69 नए रोगी आए। इससे पहले 100 से कम रोगी 30 मार्च को आए थे, उस दिन 61 केस रिपोर्ट हुए थे, लेकिन उसके बाद से लगातार आंकड़ा 100 से ऊपर और बीच में तो एक हजार से भी ज्यादा पहुंच गया था। बीते 24 घंटे में 2298 सैंपल टेस्ट किए गए थे, इनमें से ये 69 रोगी पॉजिटिव मिले। वहीं, कोविड हॉस्पिटल में शनिवार काे 7 की माैत हुई, जबकि सरकारी रिपाेर्ट में 4 माैतें बताई गई हैं।

20 दिन के अंतराल में ही काेविड हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजाें की संख्या में 50 फीसदी गिरावट आई है। इस माह 7 मई काे 608 मरीज एडमिट थे, जाे 28 मई काे घटकर 309 रह गए हैं। अब आसानी से जनरल बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर बेड मिल रहे हैं। जबकि 20 दिन पहले स्थिति यह थी कि सामान्य बेड तक नहीं मिल पा रहा था। नए अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. सीएस सुशील अाैर एसएसबी के अधीक्षक डाॅ. नीलेश जैन के मुताबिक, भर्ती मरीजाें के लिहाज से अब स्थिति नियंत्रण में है। आईसीयू बेड की समस्या भी अब 60 नए बेड क्रिएट करने से खत्म हाे गई है।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।