छत्तीसगढ़ में करीब 0.2 प्रतिशत रही कोरोना संक्रमण की दर, घटकर 1138 पर पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार देखा जा रहा हैं और हर दिन के आने वाले आंकड़ों में कमी हो रही हैं। बीते दिन सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर करीब 0.2 प्रतिशत रही। सोमवार को प्रदेश भर में 33,778 नमूनों की जांच हुई। इसमें 68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीँ 224 मरीजों ने कोरोना को मात दी। पिछले कुछ दिनों में यह ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1138 पर पहुंच गई। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं।

हर जिले में संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 10 से कम ही रही। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे अधिक 8 मरीज कोरबा जिले में मिले हैं। सबसे अधिक सक्रिय मरीजों वाले बस्तर जिले में कल 4 मरीज मिले। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 3 और रायपुर जिले में मरीजों की संख्या 6 रही। प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जहां से कल कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला है। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया और सुकमा शामिल है। राजनांदगांव, रायगढ़, सूरजपुर और नारायणपुर में एक-एक मामले ही सामने आए हैं। इन जिलों में पिछले कई सप्ताह से कम केस हैं।

सोमवार को आए आंकड़ों के मुताबिक अभी बस्तर जिले में सर्वाधिक 143 सक्रिय मरीज हैं। उसके बाद जांजगीर-चांपा में 89 मरीज हैं। जशपुर में 82 मरीजों का इलाज हो रहा है। वहीं कांकेर में 76 और कोरबा में 68 मरीज सक्रिय हैं। बिलासपुर में 60, रायपुर में 59 और दुर्ग जिले में 48 मरीज सक्रिय हैं।