जम्मू कश्मीर : अभी भी जारी हैं कोरोना संक्रमितो का आना, ब्लैक फंगस भी बढ़ा रहा चिंता

कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जम्मू-कश्मीर में जारी हैं जहां हर दिन आने वाले आंकड़े अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं। गुरुवार को प्रदेश में 656 नए संक्रमित मामले मिले। एक दिन की राहत के बाद जिला रियासी में वीरवार को कोरोना संक्रमण में फिर उछाल आया और 16 नए संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए। गत दिवस इस जिले में कोई मामला नहीं मिला था। हालांकि प्रदेश में संक्रमित मामलों में गिरावट आई है और वीरवार को 5 जिलों में 10 से कम संक्रमित मामले मिले। इसी के साथ ब्लैक फंगस भी चिंता बढ़ा रहा हैं जिसमें मामलों का आना जारी है। प्रदेश में वीरवार को ब्लैक फंगस का एक और मामला मिला। अब तक 22 ऐसे मामलों की पुुष्टि हो चुकी है, जिसमें कई पीड़ितों की मौत हुई है।

पिछले चौबीस घंटे में जम्मू कश्मीर में 9 और लोगों की कोरोना संक्रमण से पीड़ित होकर मौत हो गई। इसमें जम्मू संभाग में 5 मौतें हुई हैं। जीएमसी डोडा में 1, जीएमसी राजोरी में 3, घर पर 1, एसएमएचएस श्रीनगर में 1, जीएमसी बारामुला में 1, एसडीएच टंगमार्ग में 1, सीएचसी टंगमार में 1 कोरोना पीड़ित की मौत हुई। दस से कम मामलों में पुंछ में 4, किश्तवाड़ में 9, सांबा में 9, उधमपुर में 6 और शोपियां में 6 नए संक्रमित मामले मिले हैं। जिला जम्मू में 33 और श्रीनगर में 112 संक्रमित मामले मिले।

देश में लगातार 11वें दिन एक लाख से कम केस, मौतों की संख्या 61 दिनों में सबसे कम

देश में कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। लगातार 11वें दिन संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम और लगातार चौथे दिन 70 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 62,480 नए कोरोना केस आए और 1587 मरीजों की जान चली गई है। महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 61 दिनों में सबसे कम रही। इससे पहले 17 अप्रैल को 1,498 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। बीते दिन 88,977 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 28,084 एक्टिव केस कम हो गए। इससे पहले बुधवार को 67,208 केस दर्ज किए गए थे।