पाली : नए संक्रमितो के मुकाबले तीन गुना हुए स्वस्थ, 5 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

जिले में शनिवार को 63 नए मरीज सामने आए। इस महीने में यह दूसरा सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है। इसके पहले 25 मई को 55 मरीज पॉजिटिव आए थे। शनिवार को 188 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हुई। इसमें दौ मौतें बांगड़ अस्पताल और तीन माैतें जाेधपुर एम्स में हुई, जबकि शनिवार को अब तक के सबसे सर्वाधिक 4326 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अब तक कोरोना के 34115 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 28966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 5159 केस वर्तमान में एक्टिव है। जिले में कोरोना से अब तक 459 मौतें हो चुकी है। जिले में अब तक 285480 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 84.90 प्रतिशत पहुंच गई है।

बांगड़ अस्पताल में शनिवार को 9 मौतें हुई। इसमें से केवल 2 मृतक ही कोरोना संक्रमित थे। इनमें एक 65 साल और एक 62 साल की वृद्धा की कोरोना से मौत हुई। इसी तरह एम्स में साेजत निवासी 21 साल का युवक, रायपुर निवासी 51 साल के व्यक्ति, बाली निवासी 54 साल के व्यक्ति की काेराेना से माैत हाे गई।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।