अब उत्तराखंड में सरकार बनाने की कोशिश करेगी आम आदमी पार्टी, 62 फीसदी लोगों ने जताई आवश्यकता

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार हैं जिसने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी पैर ज़माने की तैयारी कर रही हैं और सभी 70 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी के तरफ से एक सर्वेक्षण कराया गया था जिसके अनुसार 62 फीसदी लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर लडे। दून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उनकी इस घोषणा को दोहराया। सर्कुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में मोहनिया ने कहा कि 20 साल तक भाजपा और कांग्रेस के शोषण का शिकार हुई जनता अब आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विकास की एक नई इबारत लिखी है। मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों को अपग्रेड करने की उनकी योजना की दुनियाभर में सराहना हुई है और दिल्ली की आबादी को इसका लाभ भी मिल रहा है। दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की कमी से पैदा हुआ पलायन, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और सरकारी स्कूल कॉलेजों में अच्छी शिक्षा का अभाव तीन प्रमुख समस्याएं हैं, जिससे दिल्ली की तर्ज पर निपटा जाएगा।

राज्य में आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अनियंत्रित विकास, अवैध कब्जे, भ्रष्टाचार और प्रकृति से खिलवाड़ जैसे मुद्दों पर पार्टी मुखर रहेगी। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी जनता के सहारे चुनाव लड़ा जाएगा और जनता ही पार्टी के लिए पैसा और वोट मांगेगी।