उदयपुर से सामने आई राहत भरी खबर, डेढ़ महीने बाद सबसे कम 607 संक्रमित मरीज, 12 की गई जान

लेकसिटी उदयपुर से राहत भरी खबर सामने आई हैं जिसमें डेढ़ महीने बाद उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सबसे कम 607 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 114 के आंकड़े पर पहुंच गई है। उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने के साथ अब रिकवरी रेट भी सुधर रही है। रविवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 790 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हजार 956 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इसके बाद उदयपुर में कोरोना के सिर्फ 11 हजार 639 केस ही एक्टिव बचे हैं।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि शहरवासियों की जागरूकता की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। लेकिन इस वक्त हमें संयमित और सुरक्षित रहते हुए अपने घरों में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करना होगा। तभी हम बढ़ते संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर पाएंगे। खराड़ी ने कहा कि फिलहाल उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में छोटी सी लापरवाही हम सबके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

राजस्थान में कोरोना : 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट, 24,440 मरीज हुए रिकवर

रविवार राजस्थान के लिए सुखद खबर लेकर आया जिसमें 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट गिरते हुए 10,290 नए संक्रमित मिले जबकि 24,440 मरीज रिकवर हो गए। हांलाकि मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं और बीते दिन 156 मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से नीचे रही। रिकवर मरीजों की संख्या अब तक के कोरोनाकाल में एक दिन में हुई रिकवरी में सबसे ज्यादा है। बड़ी संख्या में रिकवरी होने के कारण राज्य में एक बार फिर एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई। प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक कुल 8 लाख 59 हजार 669 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है, जबकि 6 लाख 58 हजार 510 रिकवर हो गए। वहीं 6777 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना : घट रहे है मामले लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक, गई 4095 मरीजों की जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब कम होते दिखाई दे रहा है। रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 2 लाख 81 हजार 683 रहा और 3 लाख 78 हजार 388 लोगों ने कोरोना को मात भी दी लेकिन इस दौरान 4,092 मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 846 की कमी आई है। यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। फिलहाल देश में 35 लाख 12 हजार 660 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।