पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 6 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 800 पार

पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है वहीं इस वायरस से 6 लोगों की जान जा चुकी है। दक्षिणपूर्वी प्रांत बलूचिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस के कारण पहली हुई। सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि क्वेटा के एक अस्पताल में 65 साल के शख्स का इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया, 'क्वेटा के फातिमा जिन्नाह चेस्ट हॉस्पिटल में 65 साल के कोरोना मरीज की जान चली गई। बलूचिस्तान में पहले कोरोना मरीज की जान जाने से दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के साथ संवेदना है।'

बलूचिस्तान में अब तक कोरोना के 108 मामले सामने आ चुके हैं। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान का कहना है कि प्रांत में मेडिकल इक्विपमेंट, जैसे टेस्ट किट और प्रोटेक्टिव सामान की कमी है। सिंध में कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं और अब यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 352 हो गई है। सिंध के 11 मामलों में से 7 राजधानी कराची के हैं।

सिंध में खराब हालात को देखते हुए सेना को बुलाना पड़ा है। सिंध प्रांत की राजधानी कराची में कोरोना के संक्रमण के 225 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 31 और इस्लामाबाद में 11 मामले सामने आए हैं। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने 15 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

इमरान खान ने पाकिस्तान को भगवान भरोसे छोड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। खान ने साफ कहा है कि पाकिस्तान क्षमता नहीं है कि लॉकडाउन लगाकर एक दिन के लिए पूरे देश को घर पर खाना दिया जा सके। बता दे, पाकिस्तान में घनी आबादी वाले शहरों को लॉकडाउन करने से पीएम पहले भी इनकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि देश की एक-चौथाई आबादी गरीबी में रहती है और अगर लॉकडाउन किया गया तो ये लोग कोरोना वायरस से भले ही बच जाएं, भूख से नहीं बच सकेंगे। उनका कहना है कि पाक के हालात इटली जैसे देशों की तरह होते तो वह पूरा लॉकडाउन लगा देते। पीएम पहले भी यह कह चुके हैं कि यूरोपीय देशों के लिए यह करना आसान है लेकिन पाक की इकॉनमी नाजुक हालत में है और लॉकडाउन की स्थिति में देश को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अपना बचाव खुद करें

इमरान खान (Imran Khan) ने लोगों को नसीहत दी है कि वे अपना बचाव खुद करें और सेल्फ-क्वॉरंटीन हो जाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुद को लॉकडाउन की ओर ले जाएं और सेल्फ-क्वॉरंटीन करें क्योंकि अपना बचाव लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि पैनिक फैलना कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है। पाक पीएम ने लोगों से उन पर भरोसा करने की अपील की और विश्वास दिलाया है कि उनकी टीम इस मामले पर पूरा ध्यान दे रही है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह तो बस शुरुआत है, अगर पाकिस्‍तान में इसी तरह से कोरोना का प्रसार होता रहा तो इस साल जून महीने तक दो करोड़ लोग पाकिस्‍तान में कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।