उदयपुर : कंट्रोल होने लगा अब कोरोना, 1754 लोगों की जांच में मिले सिर्फ 6 नए संक्रमित

लेकसिटी उदयपुर में एक समय था जब कोरोना ने तांडव मचा रखा था जो कि अब कंट्रोल होता नजर आ रहा है। बुधवार को उदयपुर में 1754 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिनमें से सिर्फ छह व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उदयपुर में संक्रमण दर घटकर 0.34 फीसदी पर पहुंच गई है। जो अब तक की सबसे कम है। उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने के साथ ही रिकवरी रेट भी दिनों-दिन सुधर रही है। बुधवार को उदयपुर में 27 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हजार 151 पर पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 219 रह गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से उदयपुर में अब तक 724 लोगों की मौत हो चुकी है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है। लेकिन संक्रमण अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमें सजग और सावधान रहना होगा तब ही हम संक्रमण को जड़ से खत्म कर पाएंगे। खराड़ी ने कहा कि फिलहाल कोरोना एसिंप्टोमेटिक हो चुका है। ऐसे में हमें मामूली सर्दी खांसी जुखाम होने पर भी डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए।

राजस्थान में 62.70% नए मरीजों में हुआ इजाफा, इकाई के अंक में पहुंचा मौतों का आंकड़ा

कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं हैं और प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 62.70 प्रतिशत मरीज बढ़ने से चिंता बढ़ गई हैं। मंगलवार को राजस्थान में 172 रोगी मिले थे, जो बुधवार को बढ़कर 280 हो गए। हालांकि राहत यह रही कि इस दौरान मौतों की संख्या में गिरावट देखी गई और मौतों का आंकड़ा इकाई के अंक में पहुंच गया। 928 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.54 प्रतिशत है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 5 हजार से नीचे 4,962 रह गए हैं। 24 घंटों के दौरान 43972 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत रही है।