टोंक : 6 नए कोरोना पॉजिटिव जबकि 25 मरीज हुए रिकवर, 100 से नीचे पहुंचे एक्टिव केस

कोरोना मरीजों की रिकवरी लगातार हो रही हैं जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही हैं। शनिवार को जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इनमें निवाई में एक, टोंक ग्रामीण में 2 व टोंक शहर में 3 केस सामने आए। बाकी सभी जगह कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया। वहीं 25 कोरोना पॉजिटिव रिकवर हुए हैं। इसमें तीन अस्पतालों में तथा बाकी होम आईसोलेशन में रिकवर हुए हैं। वर्तमान में 80 एक्टिव केस है, इसमें से 60 होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं जबकि 20 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 11 की हालत सामान्य है। 7 मरीजों के ऑक्सीजन लगी है तथा दो आईसीयू में भर्ती हैं।

जिले में गत वर्ष अप्रैल से अब तक 9770 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 9598 केस रिकवर हो चुके हैं। शनिवार को 751 सैंपल लिए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उल्लेखनीय है कि जिले में गत वर्ष दिसंबर तक 3728 पॉजिटिव केस मौजूद थे लेकिन इस वर्ष अब तक पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 9770 हो गई है। चिकित्सा विभाग ने अब तक 92 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।