कोटा : कोरोना थमा तो बढ़ा ब्लैक फंगस का कहर, 3 माैतें और 6 नए रोगी

कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में आ चुका लेकिन अब ब्लैक फंगस का कहर चिंता बढ़ाने लगा हैं। शुक्रवार को जहां 5 मरीजाें के ऑपरेशन किए गए वहीँ 6 नए राेगी भी एडमिट हुए। इसी के साथ ही ब्लैक फंगस की वजह से 3 मौतें भी दर्ज की गई। काेटा के मंडी व्यापारी की गुरुवार काे जयपुर के निजी हाॅस्पिटल में माैत हुई, वहीं एमबीएस में भी एक महिला ने दम ताेड़ा। इसके अलावा एक रेलवे वर्कशॉप के एसएसई वेदप्रकाश की दिल्ली में मौत हुई। अस्पताल में शुक्रवार काे इंजेक्शन की शाॅर्टेज हाेने से शुक्रवार काे आधे मरीजाें काे ही इंजेक्शन लग पाए। डाॅक्टराें के मुताबिक, इंजेक्शन की कमी बनी रही ताे इन भर्ती मरीजाें काे बचा पाना मुश्किल हाे जाएगा। दिल्ली में दम तोड़ने वाले रेलवे के एसएसई वेदप्रकाश पत्नी की देखभाल के दौरान संक्रमित हुए थे।

मंडी व्यापारी के परिवार में कमाने वाला नहीं बचा

जयपुर में दम तोड़ने वाले मंडी व्यापारी अभय विजय के जीजा भगवान ने बताया कि अप्रैल में अभय को कोविड हुआ। ठीक होने के बाद दांत में दर्द होने लगा। सर्जन को दिखाया तो उन्होंने एमआरआई कराई, जिसमें ब्लैक फंगस की बात सामने आई। जयपुर के निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद सब ठीक था। दोबारा दिक्कत होने पर सारा इलाज कराया, लेकिन एक-एक करके उनके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया, गुरुवार दोपहर मौत हो गई। अभय के परिवार में बुजुर्ग मां, पत्नी व 8 साल का बेटा है।

कोरोना का संक्रमण अब काबू में आने लगा, 1875 सैंपल टेस्ट में मिले सिर्फ 11 संक्रमित

कोरोना का संक्रमण अब काबू में आने लगा हैं और इससे होने वाली मौतें भी कम होती जा रही हैं। शुक्रवार का दिन कोरोना के आंकड़ों में कोटा के लिए सुखद रहा जहां 1875 सैंपल टेस्ट में सिर्फ 11 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्टेट की ओर से जारी रिपाेर्ट में 1 मरीज की माैत बताई गई है, जबकि काेविड हाॅस्पिटल में 3 राेगियाें की माैत हुई है। चिकित्सा विभाग का डाेर टु डाेर सर्वे जारी है, शुक्रवार काे 54161 घरों का सर्वे कर कोविड लक्षणाें वाले 1670 लाेगाें काे दवा दी