जयपुर : REET में भी सक्रिय नकल गिरोह, पांच जिलों में हुई 16 गिरफ्तारियां, 5 लाख रु. लेकर पास कराने की गारंटी

आज 26 सितंबर को प्रदेशभर में रीट परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा हैं। लेकिन इससे पहले पुलिस की धरपकड़ में कई नक़लबाज पकड़ में आए हैं जो रूपये लेकर रीट परीक्षा पास कराने का दावा कर रहे हैं। इस मामले में पांच जिलों में 16 गिरफ्तारियां की गईं। अलवर में 5 लाख रु. लेकर रीट में पास कराने की गारंटी देने वाले जयपुर डिस्कॉम के जेईएन सतीश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक शराब ठेेकेदार भी पकड़ा गया है। वहीं सीकर में सीकर में हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाला बजरंगलाल नाई, 8वीं पास ड्राइवर रामस्वरूप माली, 10वीं पास महेंद्र जाट और बीएसएफ जवान नरेंद्र राठौड़ भी 5 लाख में रीट का पेपर दिलाने की डील कर रहे थे।

पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा डूंगरपुर में सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक व उसके भतीजे काे पकड़ा है। ये 12 लाख रुपए में करते थे पास कराने का सौदा। गिरफ्तार आराेपी शारीरिक शिक्षक अम्बाडा ग्राम पंचायत के उपसरपंच का पति है। इसके अलावा जोधपुर में कोचिंग संस्थान संचालक व सरकारी स्कूल शिक्षक सहित चार गिरफ्तार किए गए। नागौर में भी नर्सिंग कॉलेज संचालक सहित 4 पकड़े गए।