बीकानेर : थमता नजर आ रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में आए सिर्फ 57 पॉजिटिव मामले

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा हैं जहां आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 57 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अच्छी खबर है कि पीबीएम अस्पताल के जिस कोविड ओपीडी से हर रोज दो सौ पॉजिटिव केस आ रहे थे, वहां से अब महज 28 केस आए हैं। इतना ही नहीं बीकानेर व गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव केस अब सिंगल डिजिट में सिमट गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें मेघासर गांव से एक साथ पांच पॉजिटिव केस आए हैं। यहां यहां 18 व 17 साल के दो युवकों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। इसके अलावा चांडासर गांव में भी कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं। एक चिंता की बात ये भी है कि मिल्ट्री एरिया अभी पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। औसतन हर रोज दो रोगी यहां पहुंच रहे हैं। पूनरासर गांव में भी चार केस पॉजिटिव है।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।