दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, 0.08 फीसदी दर्ज की गई संक्रमण दर

कोरोना का दौर जारी हैं जहां चिंता बढ़ते हुए संक्रमितो के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो 74,199 सैंपल की जांच में 0.08 फीसदी के साथ 57 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीन दिन बाद एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़े हैं। इससे पहले यह संख्या बीते 11 सितंबर को भी दर्ज की गई थी। विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है। वहीं 25,083 मरीजों की अब तक कोरोना वायरस जान ले चुका है। राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,38,345 हो गई, जिनमें से अब तक 14.12 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

वहीं इस दौरान 53 मरीजों को स्वस्थ घोषित किए गए। नए मामले अधिक होने की वजह से पिछले एक दिन में चार मामले सक्रिय मरीजों में भी बढ़े हैं। इसी के साथ ही राजधानी में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 404 हो चुके हैं जिनमें से 95 मरीजों का उनके घरों में उपचार चल रहा है। एक दिन पहले इन मरीजों की संख्या 98 थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तीन मरीजों की होम आइसोलेशन में अवधि पूरी होने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ ही पिछले दिन की तरह ही कंटेनमेंट जोन की संख्या 93 है।