उदयपुर : 550 नए संक्रमितो के मुकाबले 1138 मरीज हुए ठीक, धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार

लेकसिटी उदयपुर से राहत की खबर सामने आ रही हैं जहां संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही मरीजों की रिकवरी बढ़ने लगी हैं। बीते दिन मंगलवार को नए मरीज के मुकाबले दोगुने ठीक हुए हैं। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 550 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जबकि 1138 संक्रमित मरीज कोरोना की चपेट से रिकवर होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हजार 674 के आंकड़े पर पहुंच गई है। उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि शहर में संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले कम पड़ी है। लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमें पहले के मुकाबले अधिक सजग और सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि हमारी छोटी सी लापरवाही उदयपुर में फिर से कोरोना विकराल रूप दे सकती है।

उदयपुर में मंगलवार को 2708 व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिनमें 2158 की रिपोर्ट नेगेटिव और 550 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनमें शहरी क्षेत्र में 334 और ग्रामीण इलाकों में 216 संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 52 हजार 174 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 41 हजार 674 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस के 9 हजार 959 केस ही एक्टिव बचे हैं। जबकि 541 मरीजों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना : एक महीने बाद मिले 10 हजार से कम संक्रमित, 146 की मौत

बीता दिन राजस्थान के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं जहां एक महीने बाद एक दिन में कोरोना के 10 हजार से कम केस आए हैं। मंगलवार को 8,398 पॉजिटिव मिले और यह आंकड़ा 74,896 लोगों की जांच में सामने आया हैं। करीब 34 दिन बाद राज्य में संक्रमण दर 11 फीसदी सबसे कम दर्ज हुई। जिलेवार स्थिति देखे तो 18 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कम रही है। राज्य में 146 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब मौतों की संख्या 7,080 पर पहुंच गई। इसमें सबसे ज्यादा 1,613 मौत जयपुर में हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 964 और उदयपुर में 540 लोगों की कोरोना से जान गई है। सबसे कम 28 मौते हनुमानगढ़ जिले में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में 25,160 मरीज ठीक भी हुए हैं।

भारत में कोरोना : रिकॉर्ड 4,525 मरीजों की हुई मौत, 3.89 लाख हुए ठीक

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,525 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। यह देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 2.83 लाख हो गई है। हालाकि, देश में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। मंगलवार को 2,67,246 नए केस सामने आए। वहीं, 3,89,566 लोग ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस में एक लाख 27,109 की कमी हुई। बता दें देश में कोरोना से फिलहाल 1.10% लोगों की मौत हो गई है वहीं 85.60% लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए हैं। वहीं 13.29% एक्टिव केस हैं।