अलवर : 3 दिन में 55 हजार अभ्यर्थी बनेंगे SI भर्ती परीक्षा का हिस्सा, आज पहली पारी में आए सिर्फ 42 फीसदी छात्र

प्रदेश में 13 से 15 सितंबर तीन दिन तक SI भर्ती परीक्षा कराई जानी हैं जिसमें अलवर जिले में 55 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। यह परीक्षा दो पारियों में होनी हैं जिसमें पहली पारी 10 से 12 बजे और दूसरी पारी 3 से पांच बजे तक रहेगी। पहले दिन पहली पारी में 12 हजार में से 5 हजार अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे, जो केवल 42 प्रतिशत उपस्थिति है। अलवर के 44 केंद्रों पर 55 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक सेंटर पर पुलिस सुरक्षा है। अन्दर परीक्षा में नकल रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा हॉल में अनावश्यक कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा में नकल को लेकर विशेष चौकसी व सुरक्षा है। परीक्षा शुरू होने से पहले भी अभ्यर्थी केंद्रों के बाहर पढ़ते नजर आए। वहीं अभ्यर्थियों के साथ आए अभिभावक परीक्षा के समय केंद्रों के बाहर बैठे रहे। बसों में अच्छी खासी भीड़ रही। वहीं ट्रेनों में भी यात्री भार अधिक रहा। एडीएम व परीक्षा समन्वयक डॉ सुनीता पंकज ने बताया कि पहली पारी में नकल का कोई प्रकरण सामने नहीं आया।

परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मास्क लगाना जरूरी है। लेकिन मास्क को भी देखा जाएगा। ताकि उसके जरिए किसी तरह की नकल नहीं हो सके। पहली पारी में किसी तरह का नकल का प्रकरण सामने आने की सूचना नहीं है। फिर भी परीक्षा समन्वयक का कहना है कि सभी केंद्रों से रिपोर्ट ले रहे हैं। कहीं कोई सूचना होगी तो जल्दी पता लग सकेगा। प्रारंभिक सूचना के तहत नकल का कोई मामला सामने नहीं आया है।