बीकानेर : एक बार फिर बढ़ता हुआ कोरोना संक्रमण, सुबह की रिपोर्ट में ही मिले कल से ज्यादा मामले

बीकानेर में एक बार फिर कोरोना अपना प्रसार करता दिखाई दे रहा हैं जहां आज सुबह की रिपोर्ट में 54 मामले सामने आए हैं जो कि कल के कुल 34 मामलों से अधिक है। ऐसे में आज के कुल मामले चिंताजनक स्थिति पैदा कर सकते हैं। मंगलवार को जिन क्षेत्रों से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनमें पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी के अलावा शहरी क्षेत्र के डिस्पेंसरी व ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। हालांकि शहरी क्षेत्र के ओपीडी में संख्या सिंगल डिजिट में है। पीबीएम अस्पताल में ही कोरोना रोगी अधिक मिल रहे है। बड़ी संख्या में अस्पताल में अन्य रोगों के कारण भर्ती रोगी भी पॉजिटिव आ रहे हैं।

एक तरफ जब लॉकडाउन खुलने के लिए पॉजिटिव रेट काे आधार माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बीकानेर में अचानक से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस शहर को लॉकडाउन की गिरफ्त में रखने काे मजबूर कर सकते हैं। बीकानेर में पिछले कुछ दिन से कोरोना के रोगी लगातार कम हो रहे थे लेकिन मंगलवार को यह संख्या अचानक बढ़ गई है। इसका एक कारण रविवार को कम जांच होना है। रविवार को महज 811 ने कोविड टेस्ट करवाया था जिनमें 34 पॉजिटिव आये। सोमवार को जांच अधिक हुई।

रविवार को सैटेलाइट हास्पिटल्स को पूरी तरह बंद रखा गया। बहुत कम व गंभीर होने पर ही कोरोना जांच की गई, वहीं सोमवार को कोविड ओपीडी खुलने से दोनों सैटेलाइट अस्पतालों में कोविड जांच अधिक हुई। वहीं पीबीएम अस्पताल के दोनों कोविड ओपीडी पर भी काफी संख्या में टेस्ट लिए गए थे।