राजस्थान में दस हजार के करीब पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा, 19 जिलों में एक भी मौत नहीं

कोरोना लहर के कहर के बीच राजस्थान के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 538 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 23 लोगों ने दम तोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी चल रही है। वहीं, राहत की बात यह है कि गुरुवार को भी 19 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। बारां व जालौर जिले में एक भी मौत नहीं हुई और ना ही कोई पॉजिटिव केस नजर आया। वहीँ गुरुवार को 2268 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10079 ही बचे हैं।

इससे पहले 9 मई को प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा केस सामने आए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से रिकवर होने से पिछले 30 दिनों में 1.90 लाख केस घट गए हैं। राजस्थान में अब तक 9 लाख 48 हजार 562 संक्रमित केस सामने आ चुके है। इनमें 9,29,711 लोग रिकवर हो गए हैं। राज्य में 11 करोड़ से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं।

जयपुर में रोजाना कोरोना का शतक

गुरुवार को सबसे ज्यादा 103 केस राजधानी जयपुर में आए। 2 मरीजों ने दम तोड़ा जबकि 598 लोग रिकवर हो गए। इसके अलावा अलवर में 62 पॉजिटिव केस, 1 मौत और 201 मरीज रिकवर हुए। हनुमानगढ़ जिले में 52 पॉजिटिव केस, 1 मौत और 100 मरीज रिकवर हुए। जोधपुर में 49 नए केस, सबसे ज्यादा 4 मौत और 161 मरीज रिकवर हुए और पांचवें सबसे ज्यादा 32 केस उदयपुर में आए। यहां 3 मौतें हुई और 104 लोग रिकवर हुए।