हिमाचल : 2004 लोगों के कोरोना सैंपल में मिले 511 नए कोरोना पॉजिटिव, 9422 पहुंच गई सक्रिय मामलों की संख्या

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बेहद हैरान करने वाला सामना आया हैं जहां 2004 लोगों के कोरोना सैंपल में 511 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पहले जहां रोज 10 हजार लोगों की सैंपलिंग हो रही थी, वहीं बुधवार को इतना कम आंकड़ा सामने आया हैं जिसका कारण हैं NHM कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल। प्रदेश में आज 511 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 9422 पहुंच गई है।

एनएचएम कर्मचारी प्रदेश सरकार से ठोस नीति और एचआर पॉलिसी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस हड़ताल की वजह से कोरोना टेस्ट समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बाधित प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बुधवार को स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं। मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में टेस्ट नहीं हुए। स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन लगाने में भी दिक्कतें पेश आईं। इसी बीच ये कर्मचारी राजभवन गए और राज्यपाल से भी मुलाकात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी से बात करेंगे।