एअर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव, सरकार की चिंता बढ़ी

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां 62 हजार 916 कोरोना संक्रमित हैं। रविवार को राजस्थान में 33 और बिहार में 18 मामले सामने आए। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 2951 मरीज बढ़े। वहीं अब खबर आ रही है कि इंडिया के पायलट भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। एअर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एअर इंडिया के पांचों पायलट ऐसे समय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जब विदेश महत्वपूर्ण वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के दूर दराज के इलाकों मे जरूरी समान और दवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

ये सभी पायलट मुंबई में हैं और पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा कि इन लोगों ने 18 अप्रैल को चीन के ग्वांगझोउ से उड़ान भरी थी। भारत में आने के बाद इन पायलटों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि बाद में जब इन पायलटों की जांच की गई तो उनमें कोरोना के लक्षण मिले।