छत्तीसगढ़: ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत पर पत्थर फेंकने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के आरोप में शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह घटना तब हुई जब दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार रात को ट्रायल रन पर थी और विशाखापत्तनम से दुर्ग लौटते समय बागबाहरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को नियमित रूप से चलाने के लिए 16 सितंबर को दुर्ग से रवाना किया जाएगा।

हमले के कारण ट्रेन के तीन कोचों सी2-10, सी4-1 और सी9-78 की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा।

घटना के बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने शिव कुमार बघेल, देवेंद्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव नामक पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

उन पर रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 153 के तहत आरोप लगाए गए हैं और उन्हें जल्द ही रायपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बघेल की भाभी बागबाहरा में कांग्रेस पार्षद हैं।