पिछले एक हफ्ते में हुए तालिबान पर तीसरी बार हमला, मारे गए दो लड़ाके और तीन आम नागरिक

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही तालिबान पर लगातार हमले हो रहे हैं। आज बुधवार को भी तालिबानी लड़ाकों की गाड़ियों पर हमला हुआ जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब तालिबानी वाहनों पर कोई हमला हुआ है। इस हमले में दो लड़ाके और तीन आम नागरिकों के मरने की बात कही जा रही हैं।

चश्मदीदों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में एक गैस स्टेशन पर खड़े तालिबान के वाहन पर बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं, जिससे दो लड़ाकों और गैस स्टेशन के कर्मी की मौत हो गई। इस हमले में एक बच्चे की भी जान चली गई। एक और हमले में तालिबान के वाहन को बम से निशाना बनाया गया। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो तालिबान लड़ाके घायल हुए। जलालाबाद में ही तालिबान के वाहन पर एक और बम हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह व्यक्ति तालिबान का पदाधिकारी है या नहीं।