भरतपुर : शांत होने लगी कोरोना की दूसरी लहर, मिले 49 नए मरीज, एक संक्रमित की मौत

लगातार घटते आंकड़ों को देखकर लगता हैं कि कोरोना की दूसरी लहर अब थम गई हो। संक्रमितों और मौतों का ग्राफ तेजी से घटा है। शुक्रवार को जिले में 49 नए पॉजिटिव मरीज निकले हैं और एक जने की मौत हुई है। 406 लोग रिकवर्ड भी हुए हैं। जिले में 327965 सैंपल की जांच हुई है जिनमें 19359 संक्रमित निकले हैं और 241 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 17620 रिकवर्ड भी हुए हैं और इस प्रकार रिकवरी रेट भी बढ़कर 91.02% हो गई है।

पिछले दिनों के आंकड़ों को देखें तो सिर्फ पिछले 5 दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन गुनी घटी है, क्योंकि पहले 18 से 22 मई तक 5 दिन में 1106 मरीज पॉजिटिव निकले थे और अब 23 से 27 मई तक 5 दिन में 344 मरीज ही पॉजिटिव निकले हैं। इसी प्रकार 2 मई के बाद पहली बार शुक्रवार को एक जने की मौत हुई है, अन्यथा हर रोज इससे ज्यादा मौत हो रही थीं। वर्तमान में 1498 एक्टिव केस हैं, जिनके भी जल्दी ठीक होने की उम्मीद है। फिर भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अभी भी सावधान रहने की जरुरीत है क्योंकि कोरोना के नए वैरिएंट नई परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।