राजस्थान : अलवर में मिले राज्य के सबसे ज्यादा संक्रमित, एक ही इलाके से आए 39 मामले

मंगलवार का दिन कोरोना के आंकड़ों के लिहाज से राजस्थान के अलवर के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि यहां मामले बढ़ते हुए राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित आए हैं। चिंता की बात यह रही की 47 नए कोरोना संक्रमितो में से 39 मरीज बानसूर ब्लाॅक में से सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 51 मरीज रिकवर हुए हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में अब काेराेना के 461 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 390 हाेम आइसाेलेशन में हैं, जबकि 68 काेविड हाॅस्पिटल व 17 काेविड हैल्थ सेंटराें में भर्ती हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि काेराेना की दूसरी लहर में अलवर शहर में पहली बार एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। बहराेड़, भिवाड़ी, किशनगढ़बास, मुंडावर, राजगढ़, रामगढ़, रैणी, शाहजहांपुर व तिजारा में भी नए पाॅजिटिव नहीं मिले हैं। मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ में 3, मालाखेड़ा में 2, खेड़ली, काेटकासिम व थानागाजी में भी 1-1 संक्रमित मिले हैं।

राजस्थान के 30 जिलों में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत जबकि 11 में कोई संक्रमित नहीं

प्रदेश में कोरोना से स्थिति संभालती हुई नजर आ रही हैं हैं जहां बीते दिन मंगलवार को 33 में से 30 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सिर्फ जयपुर, जोधपुर और दौसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीँ संक्रमण का आंकड़ा भी गिरते हुए 137 पर पहुंच गया जो कि 42988 सैंपल की जांच में सामने आया हैं। जबकि बीते दिन 437 लोग कोरोना से रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2388 बची है। प्रदेश में अब तक कुल 951393 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। यहां 1.54 करोड़ सैंपलिंग की जा चुकी है।