अलवर : बीते दिन मिले 461 नए संक्रमित और 13 लाेगाें की हुई माैत, 1207 हुए स्वस्थ

जिले में पिछले 24 घंटे में 13 लाेगाें की माैत हुई, जबकि 461 नए पाॅजिटिव मिले हैं। अलवर शहर में पाॅजिटिव केसाें का ग्राफ काफी गिरा है। 1207 काे स्वस्थ हाेने पर डिस्चार्ज किया जा चुका। इसके बाद जिले में एक्टिव केस 7019 हैं। सरकारी और प्राइवेट डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 708 एवं डेडकेटेड काेविड हैल्थ सेंटर में 106 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 486 ऑक्सीजन सपाेर्ट, 131 आईसीयू, 80 वेंटीलेटर सपाेर्ट और 117 आइसाेलेशन बैड पर भर्ती हैं। जबकि 6205 मरीजाें का हाेम आइसाेलेशन में इलाज चल रहा है।

मिले आंकड़ों में शहर में 84, भिवाड़ी व राजगढ़ में 34-34, तिजारा में 29, लक्ष्मणगढ़, खेड़ली व किशनगढ़बास में 28-28, मुंडावर में 27, मालाखेड़ा में 26, थानागाजी में 25, रैणी में 23, शाहजहांपुर में 22, बहराेड़ व रामगढ़ में 20-20, बानसूर में 17, काेटकासिम में 16 नए पाॅजिटिव मिले हैं।

दूसरी और, राहत की बात यह है कि एक सप्ताह पहले ऑ​क्सीजन बैड के लिए मारामारी वाले सरकारी अस्पतालाें में अब ऑक्सीजन बैड भी खाली हाेने लगे हैं। रविवार काे सरकारी डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 751 में से 458 बैड खाली रहे। सामान्य बैड पर 417 में से 55 और ऑक्सीजन व आईसीयू के 334 बैड पर 238 मरीज भर्ती रहे। सामान्य अस्पताल में कुल 368 में से 193 बैड खाली रहे।

राजस्थान में सुधर रही स्थिति, बीते दिन 12 फीसदी रही कोरोना संक्रमण की दर

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा हैं जिसमें और सुधार लाने के लिए लॉकडाउन को भी आगे बढ़ा दिया गया हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर 12 फीसदी रही है। यहां 52,836 सैंपल लिए गए। जिनमें 6521 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, 24 जिलों में 113 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब तक सभी आंकड़ों को मिलाकर देखें तो पूरे प्रदेश की पॉजिटिव दर 9 प्रतिशत और रिकवरी रेट 86 प्रतिशत आंकी जा रही है। वहीं, प्रदेश में 100 में से 9 लोग रोजाना कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। जबकि 86 मरीज रोजाना ठीक हो रहे हैं। रविवार को रिकवर मरीजों की संख्या 16 हजार 521 है। ऐसे में राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1.12 लाख रह गई है।