बीकानेर : नियंत्रण में नजर आ रही स्थिति, सुबह की रिपोर्ट में मिले 453 नए मरीज

बीकानेर में बीते कुछ दिनों से सुबह की रिपोर्ट के मामले कम होते नजर आ रहे हैं जो कि स्थिति नियंत्रण की ओर इशारा कर रहे हैं। आमतौर पर दिन की रिपोर्ट में पांच सौ पॉजिटिव आ रहे थे लेकिन आज सुबह की रिपोर्ट में 453 नए मरीज सामने आए हैं। यह लॉकडाउन का ही असर हैं कि मामले बढ़ नहीं रहे हैं। ऐसे में कुछ दिन और सख्ती दिखाए तो कोरोना के कहर को आसानी से रोका जा सकेगा। बीकानेर शहर के साथ अब गांव में कोरोना कहर बरपा रहा है। शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं, हालांकि शहर के सेम्पल सेंटर भी पीछे नहीं है।

जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल व गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या एक बार फिर सौ के पार है। वहीं कोविड ओपीडी में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या डेढ़ सौ के आसपास पहुंच रही है। बीकानेर के बाहरी क्षेत्र में इस बार पॉजिटिव ज्यादा मिल रहे हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतूरिया कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुलगंज, पंचशति सर्किल, मेडिकल कॉलेज के आसपास, शास्त्री नगर में बड़ी मात्रा में पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं मुक्ताप्रसाद नगर, बंगला नगर, पूगल रोड सहित अनेक क्षेत्रों में शुक्रवार को भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी में भी कोरोना पॉजिटिव है।