कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा, 10 से कम मरीज वाले 21 जिले

कोरोना की दूसरी लहर अब अपना प्रभाव कम करती हुई नजर आ रही हैं जहां दूसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 500 से कम नए केस मिले हैं। बात करें शुक्रवार के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में यह पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा। राजस्थान में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे 9,023 पर पहुंच गए हैं। रिकवर मरीजों की संख्या अब भी हर रोज एक हजार से ज्यादा रहती है। शुक्रवार को भी 1,475 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। कल सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, जबकि पूरे राज्य में 27 मरीजों ने दम तोड़ा है।

राजस्थान में जिलेवार स्थिति देखें तो राज्य के 33 में से 21 जिले ऐसे हैं, जहां 10 से भी कम मरीज मिले हैं। जबकि, 21 ही ऐसे जिले हैं जहां एक भी मौत नहीं हुई। राजस्थान के 33 में से 2 ही जिले जयपुर और अलवर ऐसे हैं, जिनमें संक्रमित मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा है। सबसे ज्यादा 115 मरीज जयपुर में मिले हैं। अलवर में 51, जोधपुर 30, हनुमानढ़ 29, उदयपुर 28, झुंझुनूं 26 और बीकानेर में 24 मरीज मिले हैं।

एक्टिव केस की बात करें तो सबसे कम 24 केस धौलपुर में, जबकि सबसे ज्यादा 1,901 जयपुर में हैं। जयपुर के अलावा सभी जिलों में एक्टिव केस की संख्या एक हजार से नीचे है। धौलपुर के अलावा बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर, जालौर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव मरीज 100 से भी कम हैं।