दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, रिकवर होने वाले मरीजों से ज्यादा रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 5 की मौत

एक समय था जब राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपना तांडव दिखाया था और अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं थी और हर दिन हजारों मरीज सामने आ रहे थे। हांलाकि अब स्थिति में बहुत सुधार हो चुका हैं जिसके चलते आज मंगलवार को 44 नए संक्रमित मिले जबकि 37 मरीज ठीक हुए हैं और पांच मरीजों की मौत हुई हैं। इस दिन संक्रमितों की तुलना में मौत के मामले काफी ज्यादा रहे। इस दिन की मृत्युदर करीब 9 फीसदी रही।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 63,019 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.07 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल मरीजों की संख्या 14,35,609 हो गई है, जिनमें से 14,10005 ठीक हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,035 हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 569 है। फिलहाल 183 रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 333 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 09 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 406 हो चुकी है।