जोधपुर : मौतों का आंकड़ा होने लगा कम, 44 संक्रमितो के मुकाबले 224 हुए डिस्चार्ज

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं। जहां जिले में मौतों का आंकड़ा दो अंकों में आता था वहां अब दो पर पहुंच गया हैं। सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। 44 नए पॉजिटिव मरीज मिले और 224 डिस्चार्ज हुए। जून के 7 दिन में 453 महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2370 डिस्चार्ज हुए हैं। इन 7 दिनों में मौतों का आंकड़ा 18 पहुंच गया। जनवरी से अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 69,429 पहुंच चुका है, इनमें से 67017 डिस्चार्ज हुए, जबकि 1189 की की महामारी ने जान ले ली।

एम्स में राममंदिर के पास पाल रोड़ के आजाद सिंह (76) और योगेश चारण (42) की मौत हुई। वहीँ संक्रमितो की बात करें तो शहर के 9 जोन में से महामंदिर में 4, मसूरिया में 2, शास्त्रीनगर में 2, मधुबन में 1, रेजिडेंसी में 1 और बीजेएस में 3 संक्रमित मिले। ग्रामीण के 10 ब्लॉक में से बनाड़ में 3, सालावास में 6, भोपालगढ़ में 4, ओसियां में 4, बावड़ी में 1, फलौदी में 1, शेरगढ़ में 6 और बालेसर में 6 संक्रमित मिले।

राजस्थान में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।