चित्तौड़गढ़ : 430 नए संक्रमितो के सामने सिर्फ 12 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट में आई भारी गिरावट

जिले में कोरोना के आंकड़ों में जरूर कमी आई हैं लेकिन रिकवरी रेट में भी भारी गिरावट देखी गई। शनिवार की लिस्ट के अनुसार केवल 12 ही मरीज रिकवर हो पाए। कुछ दिन पूर्व ये आंकड़ा 600 पार हो चुका था, लेकिन चिंता की बात है कि रिकवरी रेट एकदम से ही घट गया जबकि शुक्रवार को ही 589 लोग रिकवर हुए थे। जिले में अब एक्टिव केस 4554 हो गए है। जिले में शनिवार को कुल 430 कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसमें बड़ीसादड़ी 38, बेंगू 14, भदेसर 31, भूपालसागर 17, चित्तौड़ ग्रामीण 82, डूंगला 16, गंगरार 13, कपासन 43, निंबाहेड़ा 66, राशमी 8, रावतभाटा 45, चित्तौड़ शहर में 57 केस आए।
प्रशासन अपनी तरफ कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पुरजोर कोशिश में लगा है। गंगरार उपखंड में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा में नई तरकीब निकाली। एसडीएम मीणा ने साइकिल पर सवार होकर पूरे उपखंड के चक्कर मारे और आमजन को घरों में रहने की अपील की। इस दौरान डिप्टी कमल जांगिड़, तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर, थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर, विकास अधिकारी भरत व्यास, बीसीएमओ डॉ अशोक धाकड़, आयुर्वेद अधिकारी डॉ सरिता ने भी एसडीएम के साथ साइकिल पर सवार हो लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। बता दें कि गंगरार में 1 अप्रैल से अभी तक 710 पॉजिटिव आ चुके हैं। आज की तारीख में वहां 342 एक्टिव केस है।

राजस्थान में गिरती जा रही संक्रमित केसों की संख्या, मिले 13,565 नए पॉजिटिव, 149 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीमा होता नजर आ रहा हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में 13,565 नए केस मिले हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हुई। शनिवार को कुल 17,481 लोग रिकवर हुए हैं। खास बात ये रही कि आज चार जिलों में पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से कम रही। वहीं अच्छी खबर ये है कि रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या से ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो जो मरीज आए हैं, वह 20 अप्रैल के बाद आए मरीजों में सबसे कम हैं। 20 अप्रैल को 12,201 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा ही आई है।

भारत में कोरोना : थमती दिखाई दे रही संक्रमण की दूसरी लहर, चिंता का सबब बनी मौतें

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब थमती दिखाई दे रही है। हालाकि, रोजाना होने वाली मौतें अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। शनिवार को मिले मरीजों के आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में 3 लाख 10 हजार 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। बीते दिन कुल 3 लाख 62 हजार 367 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,931 की कमी हुई। यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। लेकिन इस दौरान 4,075 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। यह मई में 6ठी बार है, जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के दूसरी लहर थमने के संकेत पॉजिटिविटी रेट से भी मिल रहे हैं। पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है।