बाड़मेर : कोरोना आंकड़ों को लेकर रविवार रहा सुखद, 44 दिन बाद नहीं हुई कोई मौत, 41 नए संक्रमित

लॉकडाउन और प्रशासन की मेहनत रंग ला रही हैं। बिता रविवार कोरोना आंकड़ों को लेकर सुखद रहा जिसमें 44 दिन बाद किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई और पॉजिटिव केस का आंकड़ा भी घटकर 41 तक पहुंच गया। वहीँ रविवार को 101 कोरोना रोगी ठीक हुए जिसके बाद अब 411 ही एक्टिव केस बचे हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे कम हो रहा है। शहरों के बाद गांवों में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। वहीं रिकवरी दर भी दस गुना बढ़ गई है। इस वजह से अधिकांश रोगी जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। यानी अब राहत मिलने की संभावना है।

पीएमओ बीएल मंसुरिया ने बताया कि बाड़मेर जिला अस्पताल में कोरोना के संक्रमित रोगियों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। ये ही वजह है कि अब कोरोना के मरीज घटने से वार्ड खाली होने लगे हैं। रविवार को 80 बेड के चार वार्ड खाली हो गए। अब इन वार्डों की धुलाई करवाकर सामान्य मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इससे पूर्व 56 बेड के 3 वार्ड खाली हुए थे। सोमवार से जिला अस्पताल में अब 35 बेड का सामान्य वार्ड शुरू हो जाएगा। 2-3 दिन में सामान्य ऑपरेशन के लिए पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड भी शुरू हो जाएंगे।

राजस्थान के लिए राहत लेकर आया लॉकडाउन, 21 ऐसे जिले जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे

लॉकडाउन की वजह से राजस्थान को राहत मिलने लगी हैं और कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा हैं। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह लगभग 55 दिन पीछे लौट गए हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को 2,298 नए कोरोना केस मिले, जबकि 66 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो गई है। यहां 30 मई को 33 में से 22 जिलों में 50 से भी कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 7 जिले ऐसे है जहां 100 से ज्यादा केस मिले। राजस्थान में 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद पिछले 20 दिनों में 21 जिले ऐसे है। जहां संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है।