अलवर : कोरोना के मामलों में आई भारी गिरावट, 401 नए संक्रमित, 11 की हुई माैत

अलवर जिले में मंगलवार को 401 नए कोरोना पॉजिटिव आए। करीब एक महीने के बाद पॉजिटिव का आंकड़ा कम हुआ है। चिकित्सा विभाग के अनुसार 2 हजार 800 सैंपल की जांच में से 401 पॉजिटिव आए हैं। शहर में 149, किशनगढ़बास में 31, रामगढ़ में 27, रैणी में 26, बहराेड़ में 26, मालाखेड़ा में 24, खेड़ली व शहाजहांपुर में 20-20, लक्ष्मणगढ़ में 17, भिवाड़ी में 14, राजगढ़ में 13, तिजारा में 11, काेटकासिम में 10, मुंडावर में 9, बानसूर में 3, थानागाजी में 1 पाॅजिटिव मिला है।

अभी जिले में काेराेना के एक्टिव केस 9940 हैं, जबकि 854 मरीजाें काे स्वस्थ हाेने पर डिस्चार्ज किया है। सीएमएचओ कार्यालय की रिपाेर्ट के मुताबिक निजी व सरकारी डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 986 एवं डेडिकेटेड काेविड हैल्थ सेंटर में 162 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 701 ऑक्सीजन सपाेर्ट, 175 आईसीयू, 88 वेंटीलेटर और 184 आइसाेलेशन बैडाें पर भर्ती हैं। 8792 संक्रमित हाेम आइसाेलेशन में इलाज ले रहे हैं।

राजस्थान में कोरोना : एक महीने बाद मिले 10 हजार से कम संक्रमित, 146 की मौत

बीता दिन राजस्थान के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं जहां एक महीने बाद एक दिन में कोरोना के 10 हजार से कम केस आए हैं। मंगलवार को 8,398 पॉजिटिव मिले और यह आंकड़ा 74,896 लोगों की जांच में सामने आया हैं। करीब 34 दिन बाद राज्य में संक्रमण दर 11 फीसदी सबसे कम दर्ज हुई। जिलेवार स्थिति देखे तो 18 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कम रही है। राज्य में 146 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब मौतों की संख्या 7,080 पर पहुंच गई। इसमें सबसे ज्यादा 1,613 मौत जयपुर में हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 964 और उदयपुर में 540 लोगों की कोरोना से जान गई है। सबसे कम 28 मौते हनुमानगढ़ जिले में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में 25,160 मरीज ठीक भी हुए हैं।

भारत में कोरोना : रिकॉर्ड 4,525 मरीजों की हुई मौत, 3.89 लाख हुए ठीक

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,525 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। यह देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 2.83 लाख हो गई है। हालाकि, देश में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। मंगलवार को 2,67,246 नए केस सामने आए। वहीं, 3,89,566 लोग ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस में एक लाख 27,109 की कमी हुई। बता दें देश में कोरोना से फिलहाल 1.10% लोगों की मौत हो गई है वहीं 85.60% लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए हैं। वहीं 13.29% एक्टिव केस हैं।