आगरा: बकरी को शराब पिलाने का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार 3 की तलाश में पुलिस

ताजनगरी आगरा से पशु क्रूरता के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और 3 की तलाश जारी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के एक बकरी के बच्चे को जबरदस्ती शराब पिला रहे है। यह मामला आगरा के एत्मादपुर के खंदौली मार्ग का है। एत्मादपुर के सर्किल ऑफिसर रवि कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 22 सेकंड के वीडियो में खंडोली रोड पर तीन युवक एक बकरी के बच्चे को जबरदस्ती शराब पिलाते हुए दिख रहे हैं, जबकि चौथा लड़का वीडियो बना रहा था। घटना रविवार की बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने बकरी के बच्चे के मालिक की पहचान कर ली है और घटना में शामिल चार युवकों की भी पहचान कर ली है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है। इन युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'